इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर से जयपुर के बालाजी दर्शन के लिए जा रहे कार सवार चार लोगों की कार, गलत साइड से आ रहे एक लोडर से आमने सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग एम्बुलेंस की मदद से बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत वाले घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अयोध्या निवासी व वर्तमान पता कानपुर के बर्रा 2 निवासी दिलीप पांडेय पुत्र रामनरेश पांडेय अपने साथी ओमकार, रामप्रताप और कन्हैया के साथ कार से कानपुर से जयपुर स्थित बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर ग्राम बिजौली के पास पहुंची, तभी सामने से गलत साइड में आ रहे एक लोडर ने कार को टक्कर मार दी। बताया गया कि लोडर पर तीन गायें लदी हुई थीं। यह लोडर परशुपुरा पशु बाजार से बिक्री न होने के बाद ऊसराहार की ओर लौट रहा था। गलत दिशा में चल रहे लोडर के कारण यह भीषण हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और लोडर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार सवार दिलीप पांडेय पुत्र रामनरेश निवासी बर्रा 2 कानपुर के साथ ही पशुपालक शिवम पुत्र संतोष, उमेश पुत्र रामरतन निवासी ऊसराहार तथा धर्मेन्द्र पुत्र रामौतार और रामौतार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी हर्राजपुर कला थाना किशनी जनपद मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं लोडर चालक शिवकुमार को मामूली चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्रभारी सीएमएस डा संदीप गुलाटी, चिकित्सक डा पुष्पेन्द्र कुमार और फार्मासिस्ट दिनेश प्रताप ने घायलों का उपचार किया। चिकित्सकों ने शिवम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इसके अलावा दिलीप पांडेय, रामौतार और धर्मेन्द्र कुमार को भी जिला अस्पताल भेजने की सलाह दी गई, लेकिन वे जिला अस्पताल न जाकर अपने घर चले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू कराया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में गलत साइड वाहन संचालन को लेकर नाराजगी देखी गई।
https://ift.tt/Ho16mYZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply