नए साल का स्वागत करने के लिए हजारों सैलानी मनाली पहुंच गए हैं। पर्यटक यहां जश्न के माहौल में नए साल का अभिनंदन करेंगे और पुराने साल को विदाई देंगे । शहर में हर जगह उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। प्रशासन ने सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मनाली के मॉल रोड पर डीजे लगाया गया है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए मॉल रोड़ पर लाइव म्यूजिक की प्रबंध क्रिसमस से लेकर किया गया है। बर्फ का दीदार सैलानी पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा सहित शिंकुला दर्रा में बर्फ मौजूद है। दिनभर पर यहां बर्फ के दीदार करने के बाद मनाली के मॉल रोड पर लाइव म्यूजिक का आनंद उठाएंगे। बड़े होटलों में बोनफायर के साथ साथ लाइव म्यूजिक और गाला डिनर के भी इंतजाम किए गए हैं। पर्यटकों के लिए वोल्वो बस स्टैंड तक बड़े होटलों ने पिकअप के लिए विशेष गाड़ियां लगाई हैं। एसपी कुल्लू ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी कुल्लू मदन लाल ने मनाली का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। मनाली शहर में ड्रोन से रखी जाएगी नजर मनाली पुलिस ने किसी भी असामाजिक घटना को लेकर दो ड्रोन के जरिए मनाली शहर और आसपास के इलाके में नजर रखी जाएगी जबकि शहर में लगभग 2 दर्जन सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी। मनाली में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था केडी लिए 100 होमगार्ड के जवान लगाए हैं जबकि 80 पुलिस जवान मनाली थाना जबकि कुल्लू से भी अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात हैं। एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात मौसम विभाग द्वारा ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने दो एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि बर्फबारी होने पर स्नो प्वाइंट में जाने वाले पर्यटकों को प्रतिकूल परिस्थितियों में सहायता प्रदान की जा सके ।
https://ift.tt/UD3xR5I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply