कानपुर के स्वरूप नगर में जीटी रोड पर हैलट नहरिया के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा–भांजे को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घायल मामा-भांजे को पुलिस ने हैलट अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामा–भांजे चौबेपुर में केक की डिलीवरी करने के बाद सीसामऊ से बेकरी का सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने नजीराबाद चौराहे के पास ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि ड्राइवर मौके से भाग निकला। सीसामऊ में बेकरी का सामान लेने जा रहे थे
चौबेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम कंजती गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा का 25 वर्षीय बेटा शिवम गांव में ही घाटमपुर कोतवाली के ग्राम शीतलपुर निवासी अपने सगे मामा 27 वर्षीय शिवाकांत के साथ बेकरी चलाता था। शिवम के छोटे भाई सत्यम ने बताया कि 31 दिसंबर की रात केक के कई ऑर्डर लगे हुए थे। शिवम और माामा शिवाकांत चौबेपुर में केक डिलीवरी करने गए थे। बेकरी में केक पैकिंग करने वाले डिब्बे खत्म हो गए थे, जिस पर वह डिब्बे लेने सीसामऊ जा रहे थे। दोनों जीटी रोड पर हैलट अस्पताल के नहरिया वाले गेट के पास पहुंचे ही थे, कि तभी रावतपुर से रामादेवी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में दोनों को रौंदता भाग निकला। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हैलट अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी। सत्यम ने बताया कि बेकरी के सामान के लिए भाई के पास करीब 10 हजार रुपए थे, लेकिन उसके पास से मात्र 270 रुपए मिले। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Hfmb4Vx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply