बदायूं में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश में बीमारियों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मौतें होती हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही, जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनचेतना, जागरूकता और यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को ‘नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की क्षति होती है। सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ईमानदार प्रयासों और सकारात्मक सोच को आवश्यक बताया। उन्होंने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/QzEniGk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply