सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को कटैया पहुंचकर कोसी-मेची लिंक परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रथम फेज के अंतर्गत भेंगा धार में चल रहे सफाई एवं डी-सिल्टिंग कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे। डीएम ने कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी के साथ कार्य को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा। डीएम सावन कुमार ने बताया कि कोसी-मेची लिंक परियोजना बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने की दृष्टि से केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से क्षेत्र में बाढ़ से होने वाली क्षति को कम करने के साथ किसानों को वर्षभर सिंचाई के लिए बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। मजबूती करण, लाइनिंग और गाद निकासी का कार्य उन्होंने कहा कि परियोजना के फेज-वन में 0 से 41 किलोमीटर मुख्य नहर (मैन कैनाल) के भेंगा धार का मजबूती करण, लाइनिंग और गाद निकासी का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल नहर की सफाई तेजी से जारी है, ताकि जल प्रवाह सुचारु हो सके। प्रगति की समीक्षा के लिए हर 15 दिन पर निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए हर 15 दिन पर निरीक्षण किया जाएगा। आगामी 15 दिनों में मुख्य कैनाल का डिजाइन और सर्वे कार्य पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे अगले चरण का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले जून माह तक परियोजना में उल्लेखनीय प्रगति सुनिश्चित करें। किसानों को पर्याप्त सिंचाई उपलब्ध होगी कहा कि समय पर कार्य पूर्ण होने से बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और किसानों को पर्याप्त सिंचाई उपलब्ध होगी। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मौके पर एसपी शरथ आर.एस, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे।
https://ift.tt/ULQxcue
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply