माघ मेला प्रयागराज का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 से हो रहा है। इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा पूजित भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप कुंभेश्वर महादेव को माघ मेला क्षेत्र में विराजमान कराने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभेश्वर महादेव भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप माने जाते हैं। कुम्भ और माघ मेला में प्रयागराज जाते हैं कुंडेश्वर महादेव सामान्य समय में वे काशी में ही विराजते हैं, किंतु कुंभ और माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए प्रयागराज के कुम्भ एवं माघ मेला परिक्षेत्र में स्थापित किए जाते हैं। गत वर्ष 2025 में भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में कुंभेश्वर महादेव की स्थापना की गई थी, जिसे भक्तों से विशेष श्रद्धा प्राप्त हुई। इस वर्ष माघ मेला स्नान पर्व के अवसर पर भी कुंभेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के शिविर में विराजेंगे। इसके लिए आज श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष विधि-विधान के साथ कुंभेश्वर महादेव स्वरूप का रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और भक्तिमय वातावरण के बीच आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। प्रयागराज में श्रद्धालु कर पायेंगे दर्शन रुद्राभिषेक के पश्चात कुंभेश्वर महादेव को समारोहपूर्वक विशेष रूप से सजाए गए वाहन में विराजमान कर माघ मेला क्षेत्र के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। प्रयागराज पहुंचने पर उन्हें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विशेष रूप से निर्मित मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यहां पूरे माघ मेला अवधि के दौरान श्रद्धालु कुंभेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
https://ift.tt/aR6hCXi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply