आयुष्मान कार्ड धारकों से अवैध वसूली:देवा सीएचसी में 4 से 6 हजार की मांग, अधीक्षक बोले- सभी सेवाएं निःशुल्क

बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) देवा में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में फार्मासिस्ट रामकृपाल वर्मा को पैसे लेते हुए दिखाया गया है।मरीजों से प्रसव और ऑपरेशन के नाम पर 4 से 6 हजार रुपए तक की मांग की जा रही है। फार्मासिस्ट रामकृपाल वर्मा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला निराधार है। उनके संज्ञान में ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया है। अधीक्षक ने बताया कि पिछले महीने 15 और इस महीने अब तक 12 से 15 सीजेरियन ऑपरेशन हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गौड़ ने बताया कि पहले भी सीएचसी देवा पर लगे आरोपों की जांच हो चुकी है। उसमें कोई तथ्य नहीं मिले। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। किसी प्रकार की वसूली की अनुमति नहीं है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर