बहराइच में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 10 आधुनिक पुलिस रिस्पॉन्स वाहन तैनात किए गए हैं। नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने पुलिस लाइन से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीपीएस सिस्टम से लैस ये वाहन जनपद के दस थाना क्षेत्रों में तैनात किए जा रहे हैं। इनमें कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, रिसिया, फखरपुर, नानपारा, खैरीघाट, हरदी, मोतीपुर, जरवल रोड और रामगांव थाने शामिल हैं। ये वाहन 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन पर प्राप्त कॉल के बाद कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से ग्रामीण और संवेदनशील क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त, दुर्घटना, चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में तत्काल सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सभी क्षेत्राधिकारी और प्रतिसार निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/JQf5phS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply