सीतापुर के कोतवाली बिसवां क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में सड़क हादसा हो गया। जिसमें साइकिल सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बिसवां–सिधौली मार्ग पर उस समय हुआ। जब सामने से आ रहे सीएनजी गैस ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान आयुष (12) पुत्र कृष्णपाल, निवासी जाफराबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आयुष साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज थी और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयुष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली बिसवां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि आयुष घर से सामान्य कार्य के लिए निकला था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह हादसे का शिकार हो जाएगा। हादसे के बाद गांव जाफराबाद में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिसवां–सिधौली मार्ग पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/mUQVXvp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply