DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में किसान की गला रेतकर हत्या:घर से 50 मीटर दूर मिली लाश, पिता बोले- किसी ने कॉल कर बुलाया था, साल के पहले दिन बुझा चिराग

औरंगाबाद में नए साल के पहले दिन तड़के एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान की लाश उसके घर से मात्र 50 मीटर दूर मिली। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को किसी ने कॉल करके बुलाया था, उन लोगों ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पिता के आरोपों के बाद जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के रहने वाले रमेश सिंह के बेटे 45 साल के दिलीप सिंह उर्फ मीरिंडा के रूप में की गई है। उसकी लाश घर से महज 50 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे-19 के किनारे एक टायर दुकान के बगल में गड्ढे से बरामद की गई। पेड़ के पत्तों से ढंकी हुई थी किसान की लाश गुरुवार की सुबह ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो टायर दुकान के पास स्थित गड्ढे को अरंडी के पौधे से ढका हुआ देखा। ग्रामीणों को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ। आसपास खून के धब्बे भी मिले। खून का धब्बा मिलने के बाद ग्रामीणों का संदेह शक में बदल गया और गड्ढे के ऊपर से अरंडी के पौधे को हटा कर देखा तो खून से लथपथ दिलीप का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों तथा स्थानीय पुलिस को दी गई। बारुण थाना के SHO रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिलीप अपने माता-पिता का इकलौती संतान था। पिता बोले- गोतिया से जमीनी विवाद था, जल्द ही फैसला आने वाला था घटना के बाद मृतक के पिता रमेश सिंह ने बताया कि बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद मैं अपने पोता के साथ एक कमरे में सो रहा था, जबकि दूसरे में दिलीप था। अचानक उसे किसी का कॉल आया और वो बाहर चला गया। कॉल किसका आया था, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, ये मुझे नहीं पता। ठंड बहुत थी, इसलिए मैं बाहर नहीं निकला। मैंने सोचा कि बातचीत के बाद बेटा अपने कमरे में चला जाएगा। मैं सो गया। हर दिन की तरह मैं सुबह उठा। टहलने के लिए बाहर चला गया। जब लौटा तो देखा कि मेरे घर के पास भीड़ जुटी है। पता चला कि मेरे बेटे दिलीप की हत्या हो गई है। रमेश सिंह ने बताया कि मेरे घर से 50 मीटर की दूरी पर पर एक दुकान के बगल में गड्ढे में मेरे बेटे की लाश पड़ी देखी गई। बेटे की गला काटकर हत्या की जानकारी मिलते ही मैं बेसुध हो गया। घटनास्थल पर ही धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। रमेश सिंह ने बताया कि दिलीप के दो बच्चे हैं। बेटी बड़ी है, जिसकी शादी हो चुकी है, जबकि बेटा पढ़ाई करता है। दिलीप घर पर ही रहकर खेती किसानी करता था। रमेश सिंह ने बताया कि 3 बीघा जमीन को लेकर गोतिया से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। 5 साल से विवाद चल रहा था। कोर्ट से जल्द ही फैसला होने वाला था। कल ही अगली तारीख थी। पिता ने जमीनी विवाद में ही उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। एसआईटी का किया गया है गठन घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। गठित एसआईटी टीम को मामले का उद्वेदन करते हुए अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। फिलहाल मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए टायर दुकान संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोबाइल से खुलेगा हत्या का राज पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जप्त कर लिया है। जब्त मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स खंगला जा रहा है। आखरी बार दिलीप को किस बात हुई थी, उसे किसने फोन कर घर के बाहर बुलाया पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन कर रही है। फिलहाल घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है तथा साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है बारुण थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो हत्या बारुण थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में हत्या की दो अलग-अलग घटनाएं हुई है। एक दिन पूर्व बुधवार को थाना क्षेत्र के ही एक गांव में संदिग्ध स्थिति में एक किशोरी का शव घर से कुछ ही दूरी से बरामद किया गया। परिजनों ने उसकी रेप कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में झूठी थी कि दूसरे दिन गुरुवार को दूसरी घटना हो गई। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि जल्द ही पुलिस जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा करेगी और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


https://ift.tt/DEoTv3S

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *