रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश उच्चायोग गये और उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया।
‘एक्स’ पर उच्चायोग पहुंचने की एक तस्वीर साझा करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘मैं नयी दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग गया था। मैंने पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।’’
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं जिया का मंगलवार को ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 साल की थीं।
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद मुस्लिम जगत में दूसरी महिला प्रधानमंत्री, जिया ने दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा।
https://ift.tt/r5VsmKM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply