बलिया में नव वर्ष का उत्साह हर तरफ देखा गया। जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवालयों में लोगों ने पूजन-अर्चन के साथ नूतन वर्ष का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त, पिकनिक स्थलों जैसे बसंतपुर और वन बिहार में भी लोगों ने नव वर्ष का आनंद लिया। रात 12 बजते ही नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। युवा वर्ग डीजे की धुन पर थिरकता दिखा, और रात होते ही आतिशबाजी भी शुरू हो गई।सुबह होते ही लोग स्नान कर मंदिरों की ओर रवाना होने लगे। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। भक्तों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर नव वर्ष के अवसर पर अपनी मनोकामनाएं मांगीं।
तस्वीरों में देखिए जश्न… जिला मुख्यालय स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, भृगु मंदिर, दुर्गा मंदिर, शंकरपुर स्थित मां शांकरी भवानी मंदिर, ब्रम्हाइन स्थित मां ब्रम्हाणी देवी मंदिर, गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी मंदिर, उचेड़ा स्थित मां भवानी मंदिर, सिकंदरपुर स्थित जल्पा-कल्पा मंदिर, उजियार स्थित मां मंगला भवानी मंदिर, दुर्जनपुर स्थित मां शायर जगदंबा माता मंदिर, शोभनाथपुर स्थित मां भगवती मंदिर, कसेगा स्थित शोक हरण नाथ महादेव मंदिर, कारों स्थित कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, छितौनी स्थित बाबा छितेश्वरनाथ महादेव मंदिर और सैदनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य देवालयों में भारी भीड़ उमड़ी।वहीं, बसंतपुर स्थित पिकनिक स्पॉट पर भी लोगों का तांता लगा रहा, जहां उन्होंने नव वर्ष का भरपूर लुत्फ उठाया।
https://ift.tt/f4YnSaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply