फर्रुखाबाद पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एसआईआर (SIR) को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है, यह पहले भी आठ बार हो चुका है। पाल ने दावा किया कि एसआईआर के माध्यम से घुसपैठियों को बाहर किया जा रहा है, जिससे विपक्ष को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी गया है, जहां से उन्हें फटकार मिली है। प्रकाश पाल ने आगे कहा कि एसआईआर से घुसपैठिए बाहर हो जाएंगे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे घुसपैठियों के दम पर सत्ता में थीं। अब जब वे बाहर जा रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को डर लग रहा है। पाल ने स्पष्ट किया कि एसआईआर का अर्थ है कि भारत में केवल भारतीय ही रहेंगे। उन्होंने ‘थ्री डी मिशन’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत जो जहां से आए हैं, उन्हें बाहर भेजना है। भाजपा इस अभियान पर कार्य कर रही है। एक सवाल के जवाब में, क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एसआईआर ‘सिर दर्द’ बन गया है। उन्होंने कोलकाता की गुलशन कॉलोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक लाख की आबादी में केवल चार हजार मतदाता हैं। पाल ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठियों को बसाना और उनके आधार कार्ड बनवाना भारत के साथ धोखा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वहां के मुस्लिम भी इन घुसपैठियों से परेशान थे और अब राहत महसूस कर रहे हैं। पाल ने भविष्यवाणी की कि जब भी पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे, वहां भी बिहार की तरह ही परिणाम देखने को मिलेंगे। कोडीन सीरप से जुड़े एक सवाल पर प्रकाश पाल ने कहा कि जो भी माफिया जहां रह रहा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी माफिया और मिलावटखोर अखिलेश यादव के साथ हैं। पाल ने मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि ऐसे सभी लोग जेल जाएंगे।
फर्रुखाबाद का नाम बदलने को लेकर हो रही चर्चा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा भारत को भारत बनाए रखने के लिए आक्रांताओं ने जो तमाम शहरों के स्थान के नाम बदले थे विभाजन के बाद अब हमको उन्हीं आदर्शो को रखना है जिनसे भारत का गौरव बढ़ता है। हम कांग्रेस की तरह नहीं विभाजन के बाद भी इंडिया गेट सर्किल की सारी सड़कों के नाम हुमायूं रोड, बाबर रोड, औरंगजेब रोड रख दिए। कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहती है। हमको भारत को भारत बचाए रखने के लिए इलाहाबाद का प्रयागराज किया गया। फैजाबाद का अयोध्या किया गया। वैसे ही फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर से जोड़ेंगे तो भारत का गौरव बढ़ेगा।
https://ift.tt/rFjeJDH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply