कौशांबी जिले के जिला पंचायत वार्ड संख्या 13 में विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार और लंबित प्रकरणों को लेकर रोष व्यक्त किया गया। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर स्थित जिला पंचायत परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड संख्या 13 के कई गांवों में सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्य या तो शुरू नहीं हुए हैं, या घटिया गुणवत्ता के कारण जल्द ही जर्जर हो गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख मांगों में गंभीरा पूर्व, फत्तेपुर (बेला), जुवरा, जियापुर खनवारी और कमासिन माता मंदिर जैसे गांवों में सड़क व नाली निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, उदहिन खुर्द, उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, तेरहरा और जियापुर गांवों में दोषपूर्ण पाए गए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से दोबारा कराने तथा दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग भी शामिल है। ज्ञापन में ग्राम नारा और बारा तफारीक सहित अन्य गांवों में खराब हाईमास्ट लाइटों को तत्काल ठीक कराने की मांग भी की गई। पूर्ण हो चुके मार्गों और लाइट स्थापना कार्यों पर बोर्ड लगाने, खराब गुणवत्ता वाली स्ट्रीट लाइटों को बदलकर नई लगवाने तथा देवखरपुर, फत्तेपुर बेला समेत कई गांवों की जर्जर सड़कों की मरम्मत या नवीनीकरण कराने की मांग भी उठाई गई। जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस दौरान मुन्ना लाल तिवारी, प्रेम चन्द्र केशरवानी, बब्लू ओझा, कमरूल अब्बास, वेद प्रकाश यादव, राम सिया गौतम, वेद व्यास नारायण, हबीब अहमद, राजेश गौतम और परिहार लोधी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://ift.tt/qxBi3jN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply