दरभंगा में तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। जानकारी के मुताबिक, युवक हादसे का शिकार उस वक्त हुआ, जब युवक बुधवार देर शाम नानी के घर से अपने घर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान दलान रीशॉर्ट चिकनी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने युवक के बाइक में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 28 साल के अमित लाल देव के रूप में की गई है। अमित फरदाहा वार्ड नंबर-2 का रहने वाला था। हुआ। परिजनों के अनुसार, अमित अपनी नानी के घर जफरा वार्ड संख्या–4 में मिलने आया था। भोजन करने के बाद वह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा फरार पिकअप वाहन की पहचान की जा रही है। मोबाइल पर कॉल आया तो बाइक खड़ी कर करने लगा बात बताया गया कि बाइक चलाने के दौरान किसी का कॉल आया। इसके बाद अमित ने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दी और मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान शिवराम की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की एक हेडलाइट बंद थी, जिस कारण अमित को पिकअप नहीं दिखा और वो हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। पेशे से मजदूर था, दो बच्चों का पिता था मृतक मृतक अमित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र लगभग 5 और 3 साल है। मृतक के पिता मिथिलेश लाल देव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। मृतक एक भाई और एक बहन था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के मामा कारी लाल देव ने बताया कि अमित साल के आखिरी दिन ननिहाल आया था। वहीं मृतक के चाचा अमरेश लाल देव ने बताया कि नए साल की तैयारी चल रही थी। सब रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहा था, तभी यह अनहोनी हो गई। वह घर का अकेला कमाने वाला था। अब बच्चों का भविष्य कैसे चलेगा।
https://ift.tt/7cU3YvW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply