मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली गांव में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। एक बेकाबू कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में कार्यक्रम में मौजूद 10 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक स्कूटी सवार मृतक को स्कूटी समेत करीब 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा। लोगों द्वारा शोर मचाने और पीछा करने के बावजूद चालक नहीं रुका और तेज रफ्तार में भागता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम चल रहा था। मौके पर लगभग 300 लोगों की भीड़ मौजूद थी। शेरवा से अदलहाट की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार कार में फंस गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर शेरवा की ओर भागा। रास्ते में नंदपुर के पास कार पलट गई, जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल और पलटी हुई कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/X9ixj6m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply