बाराबंकी जिले के करीमपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। युवती की पहचान रेखादेवी के रूप में हुई है, जो सिया राम की बेटी थी। परिजनों ने हत्या और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है। सिया राम निवासी ग्वाठ करीमपुर सधारे बजगहनी भाना घुघटेर ने बताया कि उनकी बेटी रेखादेवी (उम्र लगभग 20 वर्ष) बीती रात घर से गायब हो गई थी। सुबह जब परिजनों ने उसे घर में नहीं पाया तो तलाश शुरू की। घर से 500 मीटर दूर आम के पेड़ से लटका मिला शव तलाश के दौरान, युवती का शव गांव के पास एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला, जो घर से लगभग 500 मीटर दूर है। पिता का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी बेटी को घर से गायब कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर गला कसकर उसकी हत्या कर दी। शिकायत में गांव के ही कई व्यक्तियों के नाम लिए गए हैं, जो सभी करीमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी। सिया राम ने पुलिस से इस पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है। थाना प्रभारी बेचू यादव ने बताया ”पीड़ित पिता की तहरीर प्राप्त हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी”।
https://ift.tt/k5hQldV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply