DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘हर फेफड़े तक ज़हर पहुंचा’, Dehradun Murder Case पर मनोज झा का RSS-BJP पर बड़ा हमला

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने गुरुवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए हिंसा और भेदभाव की घटनाओं पर चुनिंदा चुप्पी साधने का आरोप लगाया और उत्तराखंड में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या को एक ज्वलंत उदाहरण के रूप में पेश किया। झा ने कहा कि उनके (मोहन भगवत के) विस्तृत बयान के बाद, सबसे पहले उनकी बातों पर ध्यान किसे देना चाहिए? वे किसकी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं और कौन सी राजनीतिक पार्टी उनसे प्रेरणा लेती है? भाजपा ही है, है ना?
 

इसे भी पढ़ें: BJP का Game Plan होगा फेल! Akhilesh Yadav का दावा- बंगाल और UP दोनों हारेंगे

देहरादून की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अभी-अभी उनके अपने राज्य उत्तराखंड में त्रिपुरा के एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। मैंने इस पर उनका एक भी बयान नहीं सुना। भाषाई और नस्लीय भेदभाव का जो खुला रूप हम देख रहे हैं, जब इतना जहर बोया जा रहा था, तब वे लगातार चुप रहे। अब यह जहर हर नाक, हर फेफड़े तक पहुंच चुका है। झा की ये टिप्पणियां हाल ही में भगवत के बयानों पर तीव्र राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के बीच आई हैं। आरएसएस अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में सभाओं को संबोधित कर रहा है। 
भगवत ने जोर देते हुए कहा है कि हिंदू सम्मेलनों को शक्ति प्रदर्शन के बजाय जिम्मेदारी का क्षण माना जाना चाहिए। उन्होंने भेदभाव को दूर करने, सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने, भाषाई विविधता का सम्मान करने और संविधान का पालन करने का आह्वान किया है। यह विवाद त्रिपुरा के 24 वर्षीय एमबीए छात्र अंजेल चकमा की हत्या के बाद और भी बढ़ गया है। 9 दिसंबर को देहरादून में चाकू और धारहीन वस्तुओं से लैस हमलावरों के एक समूह ने उन पर हमला किया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की भगवान राम से तुलना, BJP का Congress पर वार, यह करोड़ों हिंदुओं का घोर अपमान

उत्तराखंड पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य फरार आरोपी यज्ञ राज अवस्थी अभी भी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


https://ift.tt/BEIjlbR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *