बेगूसराय में नावकोठी के विष्णुपुर पंचायत स्थित मनेरपुर गांव के वार्ड नंबर 10 में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस से शिकायत की है। घटना बुधवार देर शाम की है। बुधवार शाम से लपाता मृतक की पहचान अवधेश पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है। मृतक के दादा तुरंतु पासवान ने बताया कि सौरव बुधवार शाम 4 बजे से लापता था। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा। बाद में, उसका शव एक अर्धनिर्मित मकान में मिला। इसकी सूचना तत्काल नावकोठी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु SDPO सह थाना इंचार्ज अमरजीत तिवारी, सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ओझा और विश्वजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। बड़े भाई ने दी थी धमकी मृतक के पिता अवधेश पासवान ने अपने बड़े भाई दिलीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले एक मामूली विवाद के बाद दिलीप पासवान ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। घटनास्थल पर सौरव का शव एक सफेद गमछे से लटका हुआ मिला, लेकिन लोगों का कहना था कि शव जमीन के सहारे पड़ा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि आत्महत्या दिखाने के लिए बांस के बल्ले से गमछे का फंदा बनाकर शव को लटकाया गया था। उनका मानना है कि सौरव की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को इस सुनसान घर में रखा गया। कक्षा छह में करता था पढ़ाई इस घटना से परिजनों में गहरा सदमा है। मृतक की मां लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सौरव अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई का नाम सूरज कुमार और बहन का नाम चंदा कुमारी है। उसके पिता गांव में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। सौरव उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवपुरा में कक्षा छह का छात्र था। प्रशिक्षु SDPO अमरजीत तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
https://ift.tt/yKMu1IU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply