एएमयू के एबीके यूनियन हाई स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश अली की 24 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या के बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों में रोष है। शिक्षकों और छात्रों ने एएमयू की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उधर, एएमयू प्रशासन के अमुटा के सचिव को नोटिस देने का मामला भी गर्माता जा रहा है। लाइब्रेरी के पास हत्या और कैंपस सुरक्षा पर नाराजगी 24 दिसंबर की रात करीब 8:45 बजे मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास शिक्षक राव दानिश पर स्कूटी सवार बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद विद्यार्थियों में डर का माहौल पैदा हो गया। इस मामले में अमुटा ने आपात बैठक की। इसके बाद एक प्रस्ताव पास किया गया। इसमें अमुटा के सचिव अशरफ मतीन ने एएमयू की सुरक्षा पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि कैंपस में अनधिकृत लोगों की बेरोकटोक आवाजाही ने सुरक्षा की स्थिति को ध्वस्त कर दिया है। इस घटना के बाद शिक्षक, कर्मचारी और छात्र खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। कुलपति के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया संघ ने कुलपति के बयान को असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। AMUTA का कहना है कि जब संस्थान का मुखिया ही असहाय प्रतीत हो, तो जवाबदेही की उम्मीद कैसे की जा सकती है। अमुटा के इस बयान के बाद एएमयू प्रशासन ने सचिव अशरफ मतीन को नोटिस जारी कर दिया। कैंडल मार्च और कैंपस में तनाव हत्या के विरोध में शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों ने 31 दिसंबर को डक पॉन्ड से बाब-ए-सैयद तक कैंडल मार्च निकाला, जिसमें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग गूंज उठी। विरोध प्रदर्शन में ज्ञात हुआ कि 24 दिसंबर से अब तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे कैंपस में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। छात्र आरिफ त्यागी का कहना है कि मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पास हुई घटना के बाद से छात्रों में डर का माहौल है। अगर ऐसा ही रहा तो छात्रों की शिक्षा पर इसका असर पड़ेगा। उन्होंने एएमयू की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। ‘उत्तर प्रदेश में गुंडों का राज’ एएमयू राइडिंग क्लब के पूर्व कप्तान और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि कैंपस में इस तरह की घटना सुरक्षा पर सवालिया निशान है। अमुटा के सचिव अशरफ मतीन ने एएमयू की सुरक्षा पर सवाल उठाएं हैं। इस मामले में एएमयू ने उन्हें गलत नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि यूपी में गुंडों का राज चल रहा है। कानून का डर खत्म हो गया है।
https://ift.tt/ktxwMW2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply