DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरपुर के जुब्बा सहनी पार्क में नए साल का जश्न:ठंड के बीच खिली धूप में खेलते दिखे बच्चे, देर शाम तक लोगों के लिए खुला रहेगा पार्क

साल 2026 के पहले दिन मुजफ्फरपुर शहर जश्न के रंग में रंग गया है। नए साल का स्वागत करने के लिए शहरवासी सुबह से ही पार्कों की ओर निकले। क्लब रोड स्थित जुब्बा सहनी पार्क में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई दिनों बाद धूप निकलने से ठंड से राहत मिली, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप निकलते ही पार्कों में चहल-पहल बढ़ गई है। अनुमान है कि जुब्बा सहनी पार्क में दिनभर में करीब 50 हजार लोग पहुंच सकते हैं। शहर के चार पार्कों में नववर्ष का जश्न नगर निगम की ओर से नववर्ष को लेकर पहले से ही तैयारियां की गई थीं। एक जनवरी को शहर के चार प्रमुख पार्कों में लोग नए साल का सेलिब्रेशन कर सकेंगे। इनमें क्लब रोड स्थित जुब्बा सहनी पार्क और कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। दोनों पार्कों में प्रवेश टिकट 10 रुपए रखा गया है। बच्चों और युवाओं के लिए खास इंतजाम पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान, झूले और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। दोनों पार्कों को रंग-बिरंगी लाइटों और बैलून से सजाया गया है। युवाओं और बच्चों को आकर्षित करने के लिए फव्वारों की मरम्मत कराई गई है। रात के समय पार्क को आकर्षक बनाने के लिए विशेष लाइटिंग की जा रही है। इसके अलावा शौचालयों में टाइल्स की मरम्मत कराई गई है और पूरे पार्क परिसर में फूलों से सजावट की गई है, ताकि लोग नए साल के पहले दिन यहां आकर यादगार पल बिता सकें। शहर के होटल-रेस्टोरेंट में भी एडवांस बुकिंग नववर्ष के स्वागत को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। जुब्बा सहनी पार्क और सिटी पार्क के अलावा इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क, अमृत महोत्सव पार्क, भारत माता नमन स्थल और एलएस कॉलेज स्थित गांधी पार्क को भी सजाया जा रहा है। वहीं सिकंदरपुर लेक फ्रंट व्यू होटल और शहर के प्रमुख होटल-रेस्तरां भी नववर्ष के स्वागत के लिए सज-धज चुके हैं। कई रेस्टोरेंट और होटलों में एडवांस बुकिंग भी की गई है। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सिटी मैनेजर रितेश कुमार ने बताया कि पहली जनवरी को पार्कों में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।उन्होंने कहा कि पार्कों को बैलून और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। म्यूजिकल फाउंटेन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। विधि-व्यवस्था के लिए सौ से अधिक नगर निगम कर्मियों और पुलिस बल की तैनाती की गई है। अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जा रहे हैं। लोग बोले- जश्न मनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पार्क में घूमने आईं यास्मीन प्रवीण ने कहा कि यह शहरवासियों के लिए बेहतर जगह है, जहां परिवार के साथ अच्छा समय बिताया जा सकता है। वहीं अब्दुल रहमान ने कहा कि अब शहरवासियों को नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, अपने शहर में ही बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।


https://ift.tt/Sjt2rlZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *