गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में अश्लीलता करने वाले छात्र और छात्रा अब शादी के बंधन में बंधेेगे। शादी की तारीख फिक्स कर दी गई है। एक परिवार के करीबी द्वारा बताया गया है कि दोनों की सगाई कराई गई। दोनों एक ही बिरादरी से हैं, छात्र और छात्रा बालिग होने के साथ प्रतिष्ठित कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं। रैपिड ट्रेन का वीडियो सामने आने के बाद दोनों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। जिसके बाद परिवार और वीडियो देखने वालों को भी शर्मसार होनेा पड़ा। समाज के जिम्मेदार लोगों ने की पहल छात्र और छात्रा गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दोनों के गांव नजदीक नजदीक हैं। 21 साल का छात्र संम्पन्न किसान परिवार से है, जबकि छात्रा भी अच्छे परिवार से है। रैपिड ट्रेन का वीडियो सामने आने के बाद परिवारों की बहुत बदनामी हुई। जिसमें परिवार की महिलाओं ने समझाने का प्रयास किया। जिसमें छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया। लेकिन परिवार ने समझाया, कि बदनामी बहुत हो चुकी है। इससे आगे कुछ न बढ़ाया जाए। बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने यह पहल की अब जो भी हो चुका है, उसे भूलकर दोनों की शादी करा दी जानी चाहिए। जिससे दोनों एक साथ रह सकें। छात्र के पिता ने बढ़ाए हाथ इस पूरे मामले में छात्र के पिता जो एक सम्पन्न् किसान हैं। उन्होंने अपने बेटे की गलती मानते हुए कुछ नजदीकी लोगों से कहा कि इसमें हमारी ही नहीं सभी की बदनामी हुई है। उम्र भले ही कम हो, लेकिन इस तरह की घटना पूरे समाज को हैरान करने वाली है। मेरा बेटा है, तो दूसरे परिवार की बेटी है। दोनों में पहले से बातचीत थी। यदि किसी ने भी गलत कदम उठाया तो यह परिवार के लिए और भी दर्द देने वाला होगा। जिसके बाद पिता ने अपने नजदीकी लोगों से यह भी कहा कि अब शादी करानी ही बेहतर है। आगे मैं न कभी अपने बेटे को एक भी शब्द कहूंगा, न ही उस बेटी के बारे में कुछ बोलूंगा। जो भी वह हो चुका है, परिवार और आसपास के लोगों में बदनामी हुई है, अब दोनों की शादी ही कराने की बात सोच ली गई है। दूसरे परिवार की बेटी भी अपने परिवार जैसी बेटी है। दोनों की सगाई में बाहर के किसी भी व्यक्ति को नहीं बुलाया गया। न ही फोटो और वीडियो करने दिए। एक सप्ताह में ही दोनों की शादी चुपचाप तरह से की जायेगी। 22 दिसंबर को एफआईआर भी हुई DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में 22 दिसंबर को तहरीर दी। इसमें लिखा- 24 नवंबर, 2025 को शाम 4 बजे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच-23 में अश्लील कृत्य सामने आया। जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल थे। ट्रेन दुहाई से मुरादनगर की तरफ जा रही थी। हमारे क्लाइंट ने 2 दिसंबर बताया कि ट्रेन ऑपरेटर ने केबिन में मोबाइल का इस्तेमाल किया। इसकी जांच की गई। इसमें सामने आया कि रिषभ नाम के ऑपरेटर ने बिना अनुमति और बिना सूचना के अपने से ट्रेन के अंदर मोबाइल का यूज किया। जो हमारी कंपनी के नियमों और स्थायी आदेश का सीधा उल्ल्घंन है। 3 दिसंबर को ही हमारी कंपनी ने ऑपरेटर रिषभ को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसी ऑपरेटर ने यह वीडियो वायरल किया है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वायरल वीडियो में जानिए वीडियो में इसमें दिख रहा है कि लड़का-लड़की दोनों नमो भारत ट्रेन के केबिन में मौजूद हैं। लड़की यूनिफॉर्म में है। छात्रा के यूनिफॉर्म पर कॉलेज का लोगो भी बना हुआ है। उसने आई कार्ड भी पहना है। जबकि युवक सफेद स्वेटर पहने है। दोनों छात्र-छात्रा जहां बैठे हैं, उसके पीछे, आगे और साइड की सीटें खाली दिख रही हैं। लेकिन उनके पीछे की तीन सीट छोड़कर एक महिला दूसरी ओर मुंह करके बैठी दिख रही। छात्रा विंडो सीट पर बैठी है। पास में बैठा छात्र पहले छात्रा को किस करता है। फिर चादर डालकर दोनों गंदी हरकत करने लगते हैं। यह वीडियो दुहाई स्टेशन के पास का जांच में पाया गया।
https://ift.tt/C6N3RZv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply