DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर चिड़ियाघर में फिर लौटेगी रौनक:खाली बाड़ों को भरने की है योजना, बब्बर शेर- भेड़िया लाने की है तैयारी

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में लंबे समय से खाली पड़े बाड़ों को दोबारा भरने के लिए प्राणी उद्यान प्रबंधन ने ठोस और व्यावहारिक पहल शुरू कर दी है। चिड़ियाघर में जानवरों की घटती संख्या और दर्शकों की लगातार शिकायतों को देखते हुए प्रबंधन ने नए वन्यजीव लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रबंधन ने तय किया है कि सबसे पहले बब्बर शेर और भेड़िया लाए जाएंगे। इन दोनों वन्यजीवों को दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कानपुर, पटना, लखनऊ और दिल्ली के चिड़ियाघरों से औपचारिक पत्राचार किया गया है, ताकि उपलब्धता और स्थानांतरण की संभावनाओं पर सहमति बन सके। वर्ष 2025 में वन्यजीवों की मौत से बिगड़ी स्थिति चिड़ियाघर के लिए वर्ष 2025 चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इस दौरान शेर, बाघ और तेंदुआ समेत कुल छह वन्यजीवों की मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद कई बाड़े खाली हो गए, जिससे चिड़ियाघर की जीवंतता प्रभावित हुई और दर्शकों का उत्साह भी कम हुआ। वर्तमान में बब्बर शेर के बाड़े में कोई नर शेर मौजूद नहीं है। केवल शेरनी गौरी ही बची है। वहीं बाघ के बाड़े में भी सिर्फ अमर और गीता रह गए हैं। कई अन्य बाड़ों में भी जानवरों की संख्या बेहद सीमित हो गई है, जिससे चिड़ियाघर का आकर्षण घटा है। दर्शकों की शिकायतें बनीं बड़ी वजह दर्शक लगातार यह शिकायत करते रहे हैं कि चिड़ियाघर में जानवर कम हो गए हैं और जो जानवर हैं, वे भी कई बार दिखाई नहीं देते। इसका सीधा असर दर्शक संख्या पर पड़ा है। प्रबंधन के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बनी हुई थी, जिसके बाद नए वन्यजीव लाने का फैसला लिया गया। दूसरे चिड़िया घरों से सकारात्मक संकेत बब्बर शेर और भेड़िया लाने को लेकर पटना, कानपुर, दिल्ली और लखनऊ के चिड़ियाघरों से बातचीत की गई है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ स्थानों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। इससे उम्मीद बढ़ी है कि सहमति बनने के बाद प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सकेगी। चिड़ियाघर के उप निदेशक एवं मुख्य वन्यजीव चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि कई चिड़ियाघरों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही जानवरों को गोरखपुर लाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। नए वन्यजीवों से बढ़ेगी दर्शक संख्या
प्रबंधन का मानना है कि नए वन्यजीव आने से न केवल खाली बाड़े भरेंगे, बल्कि चिड़ियाघर की रौनक भी लौटेगी। इससे दर्शकों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ चिड़ियाघर फिर से जिले के प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में उभरेगा। भविष्य में अन्य वन्यजीवों को लाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।


https://ift.tt/twV7qs0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *