मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में पथरहिया विकास भवन के पास गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, जिससे लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के भुजवा चौकी निवासी 18 वर्षीय मोहित प्रजापति अपने दोस्त 17 वर्षीय मनीष वर्मा के घर गया था। दोनों बाइक पर सवार होकर विकास भवन के पास वाली गली से पथरहिया मुख्य सड़क पर आ रहे थे। तभी मिर्जापुर डिपो से वाराणसी जा रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में मनीष वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल मोहित को एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। आधे घंटे लगा जाम हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग आधा घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और आवागमन बहाल कराया। कटरा कोतवाली पुलिस ने मृतक मनीष वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार बस चालक की तलाश जारी है। इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। मनीष वर्मा अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2wW91hi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply