हमीरपुर ज़िले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र से दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन दबंग युवक एक युवक को डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित युवक जान बचाकर हाईवे की ओर भागता नज़र आता है, जबकि हादसे की आशंका को देखते हुए हाईवे पर चल रहे वाहन जहां-के-तहां रुक गए। वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि मामला सुमेरपुर कस्बे के पशु बाज़ार इलाके का है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद एक युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और दूसरे युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने बेल्ट और डंडों से जमकर पिटाई की, साथ ही लात-घूंसों की भी बौछार की गई। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच करीब दो साल पहले भी किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था। पुराने विवाद की रंजिश के चलते आमने-सामने आने पर मामला मारपीट में बदल गया। फिलहाल दोनों पक्षों से जुड़े शिवम, शनि, मुकेश, छोटू, शाहिद और सैफ सुमेरपुर थाने में मौजूद हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/EucyzbY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply