वर्ष 2026 में भी अपराधियों पर खाकी का कहर जारी रहेगा। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने नए साल के पहले ही दिन अपराधियों की लिस्ट जारी कर संकेत दे दिए हैं। यह लिस्ट उन खुराफातियों की है जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। संकेत मिल रहे हैं कि पुलिस जल्द ही इन अपराधियों की घेराबंदी में जुट जाएगी। आईए जानते हैं जनपदवार स्थिति आज यानी 1 जनवरी को जिन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा गया है, उनमें जनपद मेरठ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर तो तीसरी पर हापुड़ है। चौंकाने वाली बात यह है कि जनपद बागपत इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है। 50 अभियोगों में 194 आरोपियों पर शिकंजा फेहरिस्त के अनुसार, जनपद मेरठ मे 26 अभियोगों में 100, बुलन्दशहर में 10 अभियोगों में 35, जनपद बागपत में 06 अभियोग में 29 और हापुड़ में 08 अभियोगों में 30 अभियुक्तों पर गैंगस्टर लगी है। रेंज में 50 अभियोग दर्ज कर 194 शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है। 2025 से भी बड़े एक्शन की तैयारी अपराध नियंत्रण की दृष्टि से 2025 में पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ी थी। पूरे वर्ष अपराध मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने मशक्कत की। तीन अपराधी मुठभेड़ में ढेर हुए जबकि 175 से ज्यादा पुलिस की गोली लगने से घायल हुए। इस बार और बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। पहले ही दिन रेंज में 190 से ज्यादा खुराफातियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। डीआईजी बोले- अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता डीआईजी कलानिधि नैथानी की माने तो नए वर्ष में अपराध मुक्त व्यवस्था तैयार करना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए जनपदवार कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला और बाल अपराध इस मुहिम का प्रमुख हिस्सा रहेंगे।
https://ift.tt/Z7JFldP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply