नववर्ष के अवसर पर शहर के राधा कृष्ण मंदिर में भक्तिमय माहौल रहा। वर्ष के पहले दिन मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और भजन-कीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। हनुमान चालीसा पाठ के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान ढोलक और मंजीरों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते दिखे। “जय श्रीराम” और “हनुमान जी की जय” के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान के चरणों में शीश नवाकर नए साल में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष नववर्ष पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि लोग नए वर्ष की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ कर सकें। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और उल्लास देखा गया। भजन-कीर्तन के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसे सभी भक्तों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।
https://ift.tt/R1Ps6UD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply