नववर्ष के अवसर पर काशी में आस्था, उत्सव और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा। गुरुवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के पश्चात आम भक्तों के लिए बाबा विश्वनाथ के द्वार खोल दिए गए। लाखों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए पहुंचे। ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। गंगाद्वार समेत मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर प्रशासन द्वारा लागू प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन और स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया, जिससे व्यवस्था सुचारु बनी रही। सिर्फ मंदिर ही नहीं गंगा घाट से लेकर गली चौराहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता के अनुसार जापान, फ्रांस, रूस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित कई देशों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक काशी पहुंचे हैं। अब देखें तस्वीर
https://ift.tt/rI2VfEG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply