नए साल के जश्न के बीच बाराबंकी पुलिस महकमे से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जिले के सिटी चौकी इंचार्ज सौम्य जायसवाल पर लखनऊ में चेकिंग के दौरान CO और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगा है। यह घटना लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक सौम्य जायसवाल ने अचानक वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। आरोप है कि तेज रफ्तार कार सीधे सामने खड़े पुलिसकर्मियों और CO की ओर बढ़ा दी गई, जिससे मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। सौम्य जायसवाल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़े जाने के बाद सौम्य जायसवाल ने माफी मांगने की कोशिश की। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रिहा नहीं किया। इसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया। सौम्य जायसवाल बाराबंकी के सिटी चौकी इंचार्ज और जैदपुर थाने के अहमदपुर चौकी इंचार्ज हैं। पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
https://ift.tt/A3pKiyh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply