पटना में नए साल के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। महावीर मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों की भीड़ है। दर्शन के लिए मंदिर से आर ब्लॉक तक करीब 2 किलोमीटर तक लाइन लगी हुई है। सुबह 11 बजे तक एक लाख भक्तों ने दर्शन किया। लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। देर शाम तक आंकड़ा और बढ़ेगा। मंदिर की सजावट के लिए कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं। विशेष पूजा के लिए अयोध्या से पुजारी बुलाए गए हैं। 150 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी इसी तरह प्रसिद्ध इस्कॉन टेंपल में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। अब तक करीब एक लाख भक्तों ने दर्शन किए। थाईलैंड और बेंगलुरु से मंदिर की सजावट के लिए फूल मंगाए गए हैं। 8 टन फूलों से सजावट की गई। सुबह 7 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। प्रसाद के लिए 4 काउंटर बनाए गए हैं। 150 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। । पुलिस और प्राइवेट मिलाकर 250 सुरक्षाकर्मी हैं। पटना मे नए साल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/wR74yv6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply