आगरा में न्यू ईयर का जश्न बीती रात पूरे जोश और धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, शहर के आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी छा गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और “हैप्पी न्यू ईयर” के नारों से माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। शहर के प्रमुख होटल, कैफे, रेस्टोरेंट और रूफटॉप कैफे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए थे। कई जगहों पर बाहर से बुलाए गए प्रोफेशनल डीजे ने देर रात तक म्यूजिक से माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, लाइव सिंगिंग, बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर लोग थिरकते नजर आए। युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी न्यू ईयर पार्टी का भरपूर आनंद लिया। न्यू ईयर के मौके पर केक कटिंग, काउंटडाउन, रंगीन लाइटिंग और स्पेशल डिनर मेन्यू आकर्षण का केंद्र रहे। कई कैफे और होटलों में थीम पार्टी का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने नए साल की शुरुआत खास अंदाज में की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा, जिससे जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
https://ift.tt/ki8sIHR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply