बागपत में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को फास्ट्रेक किट प्रदान की। इस दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन चलाएं, ताकि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। यह यातायात माह 1 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिवहन विभाग के अधिकारी राघवेंद्र सिंह (एआरटीओ) ने सर्दी के मौसम में अत्यधिक कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यात्रा केवल तभी करें जब बहुत जरूरी हो, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और यातायात नियमों का किसी भी स्थिति में उल्लंघन न करें। यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर रवाना किया गया जागरूकता वाहन गांव-गांव और शहर में पहुंचकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। यह कार्यक्रम वंदना चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस, राजस्व, यातायात और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
https://ift.tt/GQoO39t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply