DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी पुलिस ने QRT का गठन किया:नए साल पर कानून-व्यवस्था प्रभावी बनाने, आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी

मधुबनी पुलिस ने नव वर्ष-2026 के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, आपातकालीन स्थितियों से निपटने और आम नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से Quick Response Team (QRT) का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि QRT की मुख्य कार्ययोजना त्वरित कार्रवाई करना है। यह टीम 24 घंटे सातों दिन (24×7) सक्रिय रहेगी और किसी भी आपातकालीन कॉल, दंगा, दुर्घटना या संगठित अपराध की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देगी। टीम आधुनिक संचार उपकरणों और सुरक्षा गियर से भी लैस टीम में शामिल जवानों को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, हथियार संचालन और आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक प्रशिक्षण दिया गया है। यह टीम आधुनिक संचार उपकरणों और सुरक्षा गियर से भी लैस है, जो पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को साझा करेगी। बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त की जाएगी QRT द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर QRT की विशेष टुकड़ियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। QRT द्वारा कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले या कानून तोड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध QRT द्वारा कठोर एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मधुबनी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जश्न के दौरान कानून का पालन करें और दूसरों की शांति भंग न करें। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर देने का आग्रह किया है। साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न देने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई है।


https://ift.tt/8kYe6Hf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *