कानपुर के कल्याणपुर में देर रात नए वर्ष कि शुरुआत होने के बाद शराबियों कि सड़को पर काफ़ी चहल कदमी देखने को मिली कई जगह से रात दस बजे ठेके बंद होने के बाद भी शराब बिकने कि सूचना पुलिस को मिलती रही इस दौरान एडीसीपी ने खुद देशी शराब जाकर रियलटी चेक की! पुलिस को देख खिड़की बंद कर भागा देर रात ठेका बंद होने के बाद भी चोरी चुपके शराब बेच रहा है कल्याणपुर चौराहे पर स्थित देसी शराब ठेके पर एडीपी कपिल देव मौके पर पहुंचे और एक लड़के को पैसा देकर शराब लाने को कहा इस दौरान एडीसीपी लड़के के पीछे पीछे गए लड़के ने खिड़की खटकाकर शराब का एक पव्वा मांगा खिड़की खोलकर जैसे ही ठेका संचालक में शराब देने का प्रयास किया तो पीछे पुलिस को देखकर उसके होश उड़ गए उसने तुरंत खिड़की बंद कर पैसे बाहर फेक दिया और कहा शराब रात को नहीं मिलती! इस पर एडीसीपी न्यू से बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और कहा अगर चोरी छुपे ठेका बंद होने के बाद शराब बेचते कोई पाया गया तो कठोर कार्रवाई होंगी चौराहे पर पुलिस देख शराबी मौके से हुए फरार देर रात एडीसीपी मय फ़ोर्स के कल्याणपुर के इंद्रा नगर चौराहे पर पहुँचे तो यहां चल रही शराब पार्टी में पुलिस को देख हड़कंप मच गया! सभी वहाँ se भाग निकले जिसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने कई गाड़ियों के कागज चेक किया और कई के पास से शराब मिली जिसके बाद गाड़ी का चालान कर उन्हें चेतवानी देकर छोड़ दिया! बोले एडसीपी वेस्ट एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया की नए वर्ष को लेकर लोगों में उत्साह व पार्टी का माहौल है! पुलिस ने सड़क पर उतरकर सभी से आग्रह किया कि घर पर जाकर इंजॉय करें शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं इस दौरान कई गाड़ियों को चेक किया गया कागज ना मिलने पर उनका सीज किया गया! वाहन मालिकों को भी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया है! शराब ठेके चेक किये गए है!
https://ift.tt/6fxaCke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply