लखनऊ में नया साल शुरू होते ही होर्डिंग वार शुरू हो गया । भाजपा मुख्यालय की दीवार पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए होर्डिंग लगवाई गई। इस होर्डिंग में तीन मुद्दों पर तुलना हुई । एक तरफ लिखा गया ‘विकास यहां’ उसके सामने लिखा ‘नमूने वहां’ । दुसरे नम्बर पर लिखा गया ‘राष्ट्रवाद यहां’ उसी के सामने लिखा गया ‘परिवार वाद’ वहा फिर लिखा गया ‘सुशासन यहां’ उसके सामने लिखा गया ‘भ्रष्टाचार वहां’। लाल टोपी और बुलडोजर की तुलना होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है ‘हर बार मोदी सरकार हर बार योगी सरकार। होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता शम्सी आजाद के द्वारा लगवाया गया है। होर्डिंग में जिस तरफ भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोप लगे हैं उधर व्हाइट शर्ट और लाल टोपी की तस्वीर है तो वही दूसरी ओर जहां राष्ट्रवाद और विकास की बात हो रही है वहां बुलडोजर की तस्वीर है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथों में तिरंगा झंडा लिए हैं और कमल का फूल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है। ‘योगी-मोदी ने सिखाया राष्ट्र वाद’ शमसी आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है तब से सुशासन कायम है और जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से राष्ट्रवाद का बोलबाला है। इन्होंने कहा कि योगी जी ने प्रदेश की जनता को यह बताया कि सुशासन क्या होता है , महिलाओं की सुरक्षा क्या होती है और कानून का राज कैसे स्थापित किया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया और पूरी दुनिया में भारत का परचम बुलंद किया जिससे राष्ट्रवाद और मजबूत हुआ है। ‘जनता जानती है नमूना कौन’ शमसी आजाद ने कहा कि किस पार्टी का विकास राष्ट्रवाद और सुशासन से ताल्लुक है यह सब को पता है । कौन सी पार्टी में परिवारवाद , भ्रष्टाचार रहा है और नमूने किसको मानते हैं जनता यह भी जानती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राजनीति पर गहरी पकड़ रखती है इसलिए हमने इशारों इशारों में ही यह बता दिया कि भ्रष्टाचारी कौन है और राष्ट्रवादी कौन है।
https://ift.tt/Q2NOYUi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply