DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Rahul Gandhi की भगवान राम से तुलना, BJP का Congress पर वार, यह करोड़ों हिंदुओं का घोर अपमान

भाजपा प्रवक्ता सीआर केशवन ने गुरुवार को महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक नाना पाटोले की लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी और भगवान राम की तुलना करने वाली टिप्पणी को हिंदू भावनाओं का घोर अपमान बताया। नाना पाटोले ने कहा कि राहुल गांधी “न्याय के लिए लड़ रहे हैं”, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने पीड़ितों के लिए काम किया। एक पोस्ट में भाजपा नेता ने नाना पाटोले से पूछा कि राहुल गांधी ने अभी तक अयोध्या राम मंदिर का दर्शन क्यों नहीं किया है।
 

इसे भी पढ़ें: West Bengal TMC vs EC War | ‘वह आपा खो बैठे, उन्होंने मुझ पर उंगली उठाई’, CEC ज्ञानेश कुमार के साथ मीटिंग पर अभिषेक बनर्जी का दावा

सीआर केशवन ने X पर लिखा कि नाना पाटोले द्वारा भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करना करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं का घोर अपमान है, जिसे अक्षम्य माना जा सकता है। इससे पहले, माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा दिव्य राम मंदिर जाकर देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करने के बाद, नाना पाटोले ने अयोध्या राम मंदिर के शुद्धिकरण की मांग करके शर्मनाक हरकत की थी। नाना पाटोले की ये शर्मनाक टिप्पणियां और कुटिल मानसिकता अक्षम्य और घोर निंदनीय हैं। क्या नाना पाटोले राहुल गांधी से ये पूछने की हिम्मत करेंगे कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, नाच गान कार्यक्रम का मजाक क्यों उड़ाया या राहुल गांधी अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए?
बुधवार को राहुल गांधी के राम मंदिर न जाने के सवाल पर नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम का काम कर रही है। नाना पटोले ने एएनआई से कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भगवान श्री राम का काम कर रहे हैं। आप जानते हैं कि भगवान श्री राम ने शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के लिए काम किया। हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में वही काम कर रहे हैं; देश की जनता को न्याय दिलाने की उनकी लड़ाई शुरू हो चुकी है। जब राम लल्ला मंदिर में ताला लगा था, तब हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने द्वार खोलने का आदेश दिया था। जब राहुल गांधी अयोध्या जाएंगे, तो वे वहां पूजा-अर्चना करेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Assam में ‘विदेशी’ घोषित होते ही 7 दिन में Deportation, CM Sarma का बड़ा Action Plan

इससे पहले भी राहुल गांधी की तुलना हिंदू देवता से करने पर नाना पटोले की आलोचना हो चुकी है। अक्टूबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नाना पटोले ने कहा था कि यह एक “संयोग” है कि दोनों के नाम “आर” से शुरू होते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से नहीं करती है।


https://ift.tt/YQo80ER

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *