बांका के रजौन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। लीलातरी–मोहनपुर ग्रामीण सड़क पर मिक्सर लगे ट्रैक्टर ने एक जुगाड़ गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि जुगाड़ गाड़ी पर सवार मजदूर दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मजदूरी कर घर लौट रहे थे दीपक कुमार मृतक की पहचान चकोलिया गांव निवासी मथुरी हरिजन के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार रोज की तरह मजदूरी कर बुधवार की शाम जुगाड़ गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लीलातरी–मोहनपुर ग्रामीण सड़क पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिक्सर लगे ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज कि सड़क किनारे जा गिरे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर लगते ही जुगाड़ गाड़ी असंतुलित हो गई और दीपक कुमार उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की भयावहता को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। जुगाड़ गाड़ी पर सवार दूसरा युवक बचा हादसे के वक्त जुगाड़ गाड़ी पर एक अन्य युवक भी सवार था। गनीमत रही कि वह युवक इस हादसे में बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोटें आई हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। हादसे के बाद वह भी सदमे में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक दीपक कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी आरती देवी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। दीपक कुमार मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जीवनयापन का खड़ा हुआ संकट दीपक कुमार की मौत के बाद उनके परिवार के सामने जीवनयापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दीपक मेहनती मजदूर थे और परिवार पूरी तरह उन्हीं की कमाई पर निर्भर था। अब उनके छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन से सहायता की मांग घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि आर्थिक मदद मिलने से परिवार को कुछ राहत मिल सकेगी और बच्चों के भरण-पोषण में सहारा मिलेगा। पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर और उसके चालक से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। ग्रामीण सड़क पर सुरक्षा को लेकर सवाल इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लीलातरी–मोहनपुर सड़क पर अक्सर तेज गति से ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
https://ift.tt/AsUkGbV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply