अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे मोहम्मद नेवाज गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में गांव के ग्राम प्रधान और उनके रिश्तेदारों सहित कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या भूमि विवाद के चलते हुई है, जो पिछले पांच सालों से चल रहा था। घटना से एक दिन पहले महिला और ग्राम प्रधान के बीच दिन में विवाद हुआ था। आरोप है कि ग्राम प्रधान के इशारे पर शाम को कई लोगों ने मिलकर लगभग 55 वर्षीय महिला को रास्ते में घेर लिया और पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन एंबुलेंस से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। यह घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे मोहम्मद नेवाज गांव की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने फोन पर बताया है पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, कुछ को पकड़ा गया है
https://ift.tt/p1NuVhG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply