गोंडा में नव वर्ष 2026 का स्वागत भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह के साथ हुआ। ऐतिहासिक बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में नए साल के पहले दिन भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो बीते 7 घंटों से लगातार बढ़ती जा रही हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर है। मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ और ‘ओम नमः शिवाय’ के उद्घोष से गूंज रहा है। श्रद्धालु कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग को एशिया का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है, जो इसकी ख्याति का प्रमुख कारण है।इसी विशेषता के कारण नव वर्ष के अवसर पर न केवल गोंडा, बल्कि पड़ोसी जिलों और पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। दिल्ली से आए राहुल यादव, मोहित, राकेश और विवेक जैसे भक्तों ने भी बाबा के दरबार में माथा टेका। उन्होंने बताया कि वे बाबा पृथ्वीनाथ की महिमा सुनकर यहां आशीर्वाद लेने आए हैं और मंदिर की दिव्यता से अभिभूत हैं। भक्तों की भारी भीड़ और सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। नव वर्ष पर उमड़ी यह भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहा है। मंदिर कमेटी और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/yCcbpMk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply