एनटीपीसी दिबियापुर परिसर स्थित अस्पताल में सीआईएसएफ के एक प्रधान आरक्षक का उपचार के दौरान निधन हो गया। डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु का प्राथमिक कारण हृदयाघात बताया है। उन्हें सुबह 6:45 बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। मृतक की पहचान प्रधान आरक्षक जितेंद्र प्रसाद प्रजापति (पुत्र सगीना प्रसाद प्रजापति) के रूप में हुई है। वह एनटीपीसी परिसर की ए-7 केशव कॉलोनी में रहते थे। जितेंद्र प्रसाद प्रजापति मूल रूप से जनपद गाजीपुर के निवासी थे। घटना की सूचना एनटीपीसी अस्पताल द्वारा दिबियापुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं।
https://ift.tt/zmuG2N1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply