श्रावस्ती स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिनगा में नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘नन्ही कली’ प्रोजेक्ट के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय ‘तूफान कप’ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 30 और 31 दिसंबर को हुई, जिसमें जिले की छह चयनित बालिका फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जमुनहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिकारी जमुनहा, कोदियागांव और महरूमूर्तिहा की टीमें शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, हरिहरपुररानी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुररानी और मझगवां की नन्ही कली फुटबॉल टीमों ने भी भाग लिया। सभी टीमें जूनियर वर्ग की थीं, जिनमें कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने अपना खेल कौशल दिखाया। नन्ही कली प्रोजेक्ट की जिला प्रबंधक और प्रोग्राम ऑफिसर अपर्णा सिंह ने बताया कि जिले के पांचों ब्लॉकों में प्रोजेक्ट के तहत कुल 93 बालिका फुटबॉल टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों को पूरे वर्ष नियमित अभ्यास कराया गया। लीग मैचों के माध्यम से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चयनित सर्वश्रेष्ठ टीम को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। कक्षा सात की खिलाड़ी काजल ने बताया कि नियमित अभ्यास, सही पासिंग और एकजुट होकर खेलने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। वहीं, खिलाड़ी इकरा इदरीसी ने कहा कि फाउल से बचते हुए दूरी बनाकर खेलना टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बालिकाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नंदी फाउंडेशन के अधिकारी, शिक्षक, प्रशिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को खेलों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।
https://ift.tt/cQReZzW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply