DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राजस्थान- गणतंत्र दिवस से पहले पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया:तारबंदी क्रॉस करके आया, जासूस होने का शक; बार-बार बदल रहा बयान

जैसलमेर जिले में नए साल के जश्न के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। जिले के नाचना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 8 बजे BSF की 72वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान हल्के कोहरे के बीच सीमा पार से एक युवक को भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा। जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध युवक भारतीय सीमा के भीतर दाखिल हुआ, जवानों ने तारबंदी के पास उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल खुफिया एजेंसियां और BSF के अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस से पहले पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए के जासूस होने का शक है। पाकिस्तान के सरगोधा का रहने वाला है
‘ऑपरेशन अलर्ट’ के तहत पकड़े गए युवक को तुरंत पास की बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) पर लाया गया, जहां प्राथमिक पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम इशरत (35) पुत्र राणा मोहम्मद असलम बताया। उसने खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी बताया है। प्रारंभिक तौर पर वह डरा हुआ और सहमा हुआ नजर आया। बार-बार बदल रहा बयान
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार, नक्शा, दस्तावेज या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पूछताछ के दौरान उसका व्यवहार अस्थिर नजर आया। वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत घुसपैठिये का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है ताकि उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि हो सके। बीएसएफ के अधिकारी फिलहाल उससे ‘जॉइंट इंटेरोगेशन’ (संयुक्त पूछताछ) कर रहे हैं, जिसमें सभी सुरक्षा एजेंसियों अधिकारी भी शामिल हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इशरत को नाचना थाना पुलिस को सौंपा जाएगा। अत्यंत संवेदनशील है नाचना सेक्टर
जैसलमेर का नाचना क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन हैं। सर्दियों के दिनों में घना कोहरा विजिबिलिटी को शून्य कर देता है। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति का सरगोधा (जो कि पाक वायुसेना का एक प्रमुख केंद्र है) से चलकर जैसलमेर बॉर्डर तक पहुंच जाना कई सवाल खड़े करता है। जैसलमेर जिले में 2025 में 5 जासूस पकड़े गए ये खबर भी पढ़ें… जैसलमेर बॉर्डर पर पकड़ा गया पाक जासूस: सोशल मीडिया से भेजी सैन्य जानकारियां, ऑपरेशन सिंदूर दौरान ISI के संपर्क में था 15 अगस्त से पहले जैसलमेर बॉर्डर पर जासूसी: रेगिस्तान में मिला चाइनीज हाईटेक ड्रोन, BSF हाई अलर्ट पर DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर से जयपुर में होगी पूछताछ: पाकिस्तानी एजेंट फर्जी अधिकारी बनकर करता था बात, सेना से जुड़ी जानकारी देने का आरोप


https://ift.tt/8BweRsJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *