नव वर्ष के अवसर पर गुरुवार को गोला गोकर्णनाथ के विभिन्न मंदिरों में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के मां मंगला देवी मंदिर, राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर, खुटार रोड स्थित साईं धाम मंदिर और पौराणिक शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। साईं धाम और शिव मंदिर में विशेष रूप से भारी भीड़ देखी गई। शिव मंदिर के पुजारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि सुबह 10 बजे तक 8 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। इसी प्रकार, साईं धाम में भी लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत आस्था और भक्ति के साथ करने के लिए मंदिरों में पहुंचे और देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन कर सुख-शांति की कामना की। मंदिर परिसरों में सुबह से ही “जय श्रीहरि”, “जय माता दी”, “बोल बम” और “जय बजरंगबली” के जयकारे गूंजते रहे, जिससे तीर्थ परिसर भक्तिमय हो गया। पुजारी दिनेश मिश्रा ने आगे बताया कि नव वर्ष के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। उन्होंने अनुमान लगाया कि पूरे दिन में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन-पूजन करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा, स्वच्छता और दर्शन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया था। हालांकि, मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते चारों ओर सामान फैला होने और रास्ता पथरीला होने के कारण श्रद्धालुओं को कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।
https://ift.tt/KylTWDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply