इटावा में जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 13वीं जिला शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 2 जनवरी 2026 तक चलेगी। पहले ही दिन इटावा सहित औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बस्ती और विधूना से आए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के अध्यक्ष जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल हैं। आयोजन सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर और अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता चन्द्र मोहन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी दी और बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले में शूटिंग खेल को आगे बढ़ाना है। चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल पुरुष और महिला वर्ग, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष और महिला वर्ग तथा लिटिल चैंप्स वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन सभी वर्गों में युवा और नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 1 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद सभी वर्गों में पदक विजेताओं की घोषणा की जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदकों के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह बना रहे। यह पूरी प्रतियोगिता स्पोर्ट्स केयर अकादमी कुनेरा इटावा में आयोजित की जा रही है। यही अकादमी इस आयोजन की प्रायोजक भी है, जिसे पहले एससीए शूटिंग अकादमी के नाम से जाना जाता था। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
https://ift.tt/n9LR71J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply