उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर अब रेल यातायात पर भी दिखने लगा है। मुंबई-हावड़ा मार्ग पर स्थित मानिकपुर जंक्शन पर गुरुवार को कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। जंक्शन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दो से चार घंटे तक की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। सर्द हवाओं और घने कोहरे के बीच यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष परेशानी हुई। स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि सुबह से ही मानिकपुर जंक्शन पर कोहरे का घना प्रभाव था, जिससे दृश्यता कम हो गई और ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया गया। कोहरे के कारण कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। ग्वालियर से बनारस जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे विलंब से आई, जबकि इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से पहुंची। अन्य विलंबित ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे, अंबेडकर नगर-प्रयागराज ट्रेन 8 घंटे और राजगीर-मुंबई जनता एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे देरी से चली। इसके अलावा, रीवा से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट रीवांचल एक्सप्रेस 5 घंटे, कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस और कानपुर-मानिकपुर मेमू ट्रेन भी करीब एक-एक घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंचीं। ट्रेनों की देरी के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ जमा रही और पूछताछ काउंटर पर भी लोग लगातार जानकारी लेते दिखे। स्टेशन प्रबंधक ने यह भी जानकारी दी कि कोहरे के चलते सारनाथ एक्सप्रेस (अप और डाउन) को 15 जनवरी 2026 तक निरस्त कर दिया गया है। दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15160 डाउन) सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी, जबकि छपरा से दुर्ग जाने वाली अप सारनाथ एक्सप्रेस (15159) सोमवार, बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
https://ift.tt/mzgBOfW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply