किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक युवक के साथ करीब 18 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठग ने असली सोना दिखाकर भरोसा जीता और फिर नकली धातु थमाकर फरार हो गया। मामले में पीड़ित शाहबाज आलम के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बीज दुकान पर पहली बार आया था आरोपी दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित शाहबाज आलम बेलवा गांव में खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। 17 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और एक विशेष प्रकार की सामग्री की मांग करने लगा। उस समय सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण वह व्यक्ति वहां से वापस चला गया। उस दौरान किसी तरह की कोई शंका नहीं हुई। दोबारा आकर दिखाई चांदी का सिक्का इसके करीब दो दिन बाद वही व्यक्ति फिर दुकान पर आया और बीज की खरीदारी की। बातचीत के दौरान उसने शाहबाज आलम को चांदी का एक सिक्का भी दिखाया और फिर चला गया। बार-बार दुकान पर आने और सामान्य व्यवहार के कारण पीड़ित को उस व्यक्ति पर भरोसा हो गया। सोना बताकर दिया धातु, जांच में निकला असली एक-दो दिन बाद आरोपी तीसरी बार दुकान पर पहुंचा और शाहबाज को एक धातु दिखाया। उसने दावा किया कि यह सोना है। शक होने पर शाहबाज ने उक्त धातु की जांच एक सोनार से करवाई, जहां जांच में धातु सोना निकली। इससे शाहबाज का भरोसा और पुख्ता हो गया। इसके बाद आरोपी वह सोना लेकर वहां से चला गया। फोन कर सोना बिकवाने का दिया झांसा दो दिन बाद आरोपी ने शाहबाज को फोन कर कहा कि वह उस सोने को बिकवा दे। बातचीत के दौरान आरोपी ने शाहबाज से खुद ही सोना खरीदने की बात कही। आरोपी ने सोने की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई। भरोसे में आए शाहबाज ने सौदे के लिए हामी भर दी। दालकोला मोड़ पर हुआ सौदा तय योजना के अनुसार आरोपी ने शाहबाज को 25 दिसंबर को दालकोला मोड़ के पास रुपए लेकर आने को कहा। शाहबाज अपनी मां के साथ तय स्थान पर पहुंचे। वहां शाहबाज ने आरोपी को 18 लाख रुपए से कुछ कम रकम दी। आरोपी ने सोना देने की बात कहकर एक धातु शाहबाज को थमा दी और वहां से चला गया। जांच में खुला ठगी का राज दालकोला मोड़ से लौटने के बाद शाहबाज ने जब उस धातु की दोबारा जांच करवाई तो वह नकली निकली। यह पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने आरोपी को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। तब शाहबाज को ठगी का एहसास हुआ। सदर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी घटना के बाद पीड़ित शाहबाज आलम ने किशनगंज सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि दिए गए आवेदन के आधार पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांड का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस अब आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। कॉल डिटेल, लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे ठगी गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/MBCF1Qv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply