सहरसा में पुलिस की सतर्कता एक 4 साल के मासूम बच्चे के लिए जीवनरक्षक साबित हुई। सहरसा शहर के शिवपुरी ढाला के समीप बुधवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस को एक चार साल का बच्चा अकेला भटकता हुआ मिला। बच्चा न तो अपने माता-पिता के साथ था और न ही आसपास कोई परिजन मौजूद थे। बच्चे की हालत देखकर पुलिस ने तत्काल उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने का निर्णय लिया। गश्ती के दौरान पुलिस की पड़ी नजर सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने गुरुवार की सुबह इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस टीम नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान शिवपुरी ढाला के पास एक मासूम बच्चा सड़क किनारे अकेले घूमता दिखाई दिया। देर रात और सुनसान माहौल में बच्चे को अकेला देख पुलिस को आशंका हुई कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गया है या किसी कारणवश घर से दूर आ गया है। तत्काल थाना लाकर की गई पूछताछ पुलिस ने बिना देर किए बच्चे को सुरक्षित सहरसा सदर थाना लाया। थाना में उससे पूछताछ की गई, ताकि उसकी पहचान और परिजनों के बारे में जानकारी मिल सके। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम सनी कुमार बताया और उम्र करीब 4 साल बताई। हालांकि बच्चा अपने पिता का नाम, मां का नाम या घर का पूरा पता स्पष्ट रूप से नहीं बता सका। उसकी उम्र कम होने के कारण वह सिर्फ सीमित जानकारी ही दे पाया। नियमानुसार पूरी की गई कागजी प्रक्रिया थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले में बाल संरक्षण से जुड़े सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद रात करीब 11:00 बजे बच्चे को चाइल्ड होम सेंटर में सुरक्षित रूप से शिफ्ट कर दिया गया। वहां बच्चे के रहने, खाने और देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई है। पुलिस की प्राथमिकता रही बच्चे की सुरक्षा थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता रही। रात के समय बच्चे को खुले में छोड़ना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं था। इसलिए उसे तुरंत संरक्षण में लिया गया। फिलहाल बच्चा चाइल्ड होम सेंटर में सुरक्षित है और वहां उसकी नियमित देखरेख की जा रही है। माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस अब बच्चे के माता-पिता या परिजनों की तलाश में जुट गई है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है कि कहीं किसी परिवार का बच्चा लापता तो नहीं है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे की पहचान से जुड़ी सीमित जानकारी साझा की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उसके परिजनों तक पहुंचा जा सके। आम लोगों से की गई अपील सहरसा सदर थाना पुलिस ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति इस बच्चे को पहचानता हो या उसके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत सहरसा सदर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करे। पुलिस का उद्देश्य है कि मासूम बच्चे को जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलाया जा सके और उसे सुरक्षित माहौल वापस मिल सके।
https://ift.tt/3102glT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply