DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंचायत चुनाव की सूची से कटेंगे 6000 और नाम:ड्राफ्ट मतदाता सूची पर आयीं 45 हजार आपत्तियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियों की समय सीमा समाप्त हो गई है। 45 हजार से अधिक आपत्तियां की गई हैं। इनमें से 6 हजार 157 लोगों के नाम काटने के लिए आवेदन किए गए हैं तो 36 हजार 850 लोगों की ओर से सूची में नाम जोड़ने के लिए दावे किए गए हैं। मतदाता बनने के लिए सर्वाधिक 13 हजार 710 आवेदन बांसगांव से तो 9 हजार 628 आवेदन तहसील क्षेत्र की पंचायतों की ओर से दिए गए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक संबंधित दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 7 से 12 जनवरी 2026 तक संशोधित हस्तलिखित पाण्डुलिपियां सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएंगी। 13 से 29 जनवरी 2026 के बीच पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण कर उन्हें मूल मतदाता सूची में समाहित किया जाएगा। वहीं 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक मतदान केंद्रों का क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, मतदाता क्रमांकन और मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटो प्रतियां कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पंचायत निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन छह फरवरी 2026 तक किया जाएगा। जनपद की पंचायतों की मतदाता सूची में पहले कुल 29 लाख 23 हजार 715 मतदाता दर्ज थे, जो पुनरीक्षण में बढ़कर 29 लाख 88 हजार 530 हो गए हैं। अब तक के अभियान के दौरान मतदाता सूची में 4 लाख 58 हजार 235 नए मतदाता जुड़े, जबकि 3 लाख 93 हजार 420 पुराने नाम सूची से हटाए गए। इस प्रकार कुल मिलाकर मतदाता सूची में 64 हजार 815 मतदाताओं की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है। आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा के दौरान नाम दर्ज करने या काटने के लिए जो आवेदन आए हैं, उनकी अब जांच होगी। जो आवेदन पात्र पाए जाएंगे, उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।


https://ift.tt/81G7gl2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *