DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की आज दूसरी पेशी:जालौन में इंस्पेक्टर अरुण राय की मौत का मामला, 24 दिनों से जेल में बंद

जालौन के कुठौंद थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की संदिग्ध मौत के मामले में आज अहम दिन है। इस केस में जिला कारागार उरई में बंद महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा (28) को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। यह उसकी दूसरी पेशी होगी। इससे पहले 19 दिसंबर को उसकी पहली पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो चुकी है। हालांकि पहली पेशी सिर्फ 5 मिनट की थी, कोई पूछताछ नहीं हुई थी। आज मीनाक्षी की दूसरी पेशी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आज की पेशी जांच की आगे की कार्रवाई तय करेगी। तय होगा कि मीनाक्षी के खिलाफ 302 (हत्या का मुकदमा) के तहत आगे की कार्रवाई होगी या 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत। बता दें कि अब तक मीनाक्षी का कोई वकील भी तय नहीं हुआ है। आज की पेशी के बाद संभवत: मीनाक्षी का वकील तय होगा। पूरा मामला 5 दिसंबर की रात का है, जब कुठौंद थाने के सरकारी आवास में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आने पर इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। 7 दिसंबर को महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार किया। उसी दिन उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार उरई भेज दिया गया था। 8 दिसंबर को मीनाक्षी को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद 19 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पहली पेशी कराई गई थी। फिलहाल वह पिछले 24 दिनों से जेल में बंद है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और अन्य भौतिक साक्ष्य इस मामले की जांच में अहम आधार हैं। घटनाक्रम के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है और विवेचना जारी है। 3 दिन में 100 से ज्यादा कॉल, 10 से ज्यादा इंस्पेक्टर-SI से संपर्क सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा (28) के बीच 3 दिन में 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई। ज्यादातर वीडियो कॉल हैं। महिला सिपाही ने कुछ की रिकॉर्डिंग भी की है। वह घटना के दिन कार से एक सिपाही अंकित के साथ मेरठ से जालौन आई थी। मीनाक्षी ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को जब वह इंस्पेक्टर के कमरे में गई तो वहां वह बिस्तर पर पहले से घायल पड़े थे। हालांकि, मीनाक्षी रात को वहां क्यों गई थी? इसका उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसने यह भी कहा कि इंस्पेक्टर के साथ उसके रिश्ते थे, लेकिन वह ब्लैकमेल नहीं कर रही थी। मीनाक्षी इतनी शातिर थी कि सिर्फ इंस्पेक्टर राय नहीं, बल्कि 10 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिसवालों से उसके गहरे संपर्क थे। इंस्पेक्टर राय की मौत मामले में रविवार को मीनाक्षी को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान महिला सिपाही ट्रैक सूट पहने थी। उसके हाव-भाव में कहीं भी पछतावा नजर नहीं आ रहा था। मीडियाकर्मियों को देखते ही उसने चेहरे पर रूमाल बांध लिया था। इस केस में अब तक क्या-क्या रहा… एक नजर में
1- शुक्रवार रात 9.17 बजे कुठौंद थाना कैंपस में इंस्पेक्टर राय के कमरे में गोली चली। मीनाक्षी कमरे से भागती हुई बाहर आई। चिल्लाकर बोली कि साहब ने गोली मार ली है। इसके बाद वह मौके से भाग गई। 2- इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। सर्विस रिवॉल्वर पेट के ऊपर पड़ी थी। सिर में लगी गोली आर-पार हो गई थी। शुरुआत में कहा गया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। 3- शनिवार को संत कबीरनगर से पत्नी और परिवार पहुंचा। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। कहा कि मीनाक्षी ने मर्डर किया या किसी और से करवाया है। 4- रविवार को मीनाक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। मीनाक्षी इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है। शुक्रवार को वह थाने आई और गोली चलने के बाद भाग गई। यह पूरा घटनाक्रम 3 मिनट का रहा है। पिता ने कहा- लाली, चिंता मत करो, छुड़ा लेंगे
मीनाक्षी को पुलिस ने रविवार शाम 4.40 बजे कोर्ट में पेश किया था। वह 25 मिनट कोर्ट में रही। इसी दौरान उसके पिता विपिन कुमार शर्मा और भाई वहां पहुंचे। दोनों कोर्ट में जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। जब मीनाक्षी को पुलिसकर्मी कोर्ट के बाहर कार में बैठा रहे थे तो पिता ने कहा- लाली तुम चिंता मत कर, जल्द कोर्ट से छुड़ा लेंगे। मीनाक्षी मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर उर्फ दांदूपुर गांव की रहने वाली है। इसी नवंबर में उसकी सगाई हुई थी। 8 फरवरी को उसकी शादी तय थी। मौत में 3 एंगल, अफसरों की चुप्पी ठाठ-बाट की जिंदगी जीती थी महिला सिपाही
पुलिस विभाग में चर्चा है कि मीनाक्षी की जीवनशैली ठाठ-बाट की थी। जिस कमरे में वह रहती थी, वहां एसी लगा है। वह आईफोन यूज करती थी। पुलिस की महिला सिपाहियों से उसका मेलजोल कम था। ज्यादातर वक्त फोन पर रहती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी जुलाई- 2024 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों उस वक्त जालौन के कोंच थाने में तैनात थे। तभी उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद मीनाक्षी का इंस्पेक्टर राय के पास आना-जाना था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने में किया गया तो वहां भी अक्सर मीनाक्षी आती थी। वह आई-फोन यूज करती थी। उसने हाल ही में 3 लाख का हार लिया था। चर्चा है, कि इंस्पेक्टर राय ने ही इसे दिलवाया था। इंस्पेक्टर राय के अलावा भी लगातार वह अपने सीनियर इंस्पेक्टर और दरोगा के संपर्क में रहती थी। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ये पता कर रही है कि उसके अपने सीनियर अफसरों के साथ किस तरह के संपर्क थे। 2 बातें जो सबसे ज्यादा चर्चा में
1- मीनाक्षी की शादी तय हो गई थी। फरवरी- 2026 में उसकी शादी होनी है। इंस्पेक्टर के करीबी लोगों ने बताया कि मीनाक्षी इंस्पेक्टर पर अपनी शादी का पूरा खर्च उठाने का दबाव बना रही थी। वह 25 लाख रुपए खर्च करने की डिमांड कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर शादी का खर्च नहीं उठाया तो वीडियो पत्नी को भेज देगी। 2- सर्विलांस टीम के एक अफसर ने बताया- मीनाक्षी के पास 3 मोबाइल और 4 सिम, जबकि इंस्पेक्टर के पास 3 सिम मिले हैं। सभी का डेटा खंगाला जा रहा। जालौन से पहले पश्चिम यूपी में पीलीभीत में तैनात थी मीनाक्षी
मीनाक्षी शर्मा जालौन से पहले पश्चिम यूपी में पीलीभीत में तैनात थी। वहां भी एक सिपाही ने आरोप लगाया था कि मीनाक्षी ने उसे फंसाकर 25 लाख रुपए मांगे हैं। सिपाही बोला- ब्लैकमेलर है, मुझे प्यार में फंसाकर 25 लाख मांगे
पीलीभीत में एक सिपाही मोहित खोखर ने बताया- मीनाक्षी पुरानी ब्लैकमेलर है। उसने मुझे प्रेम जाल में फंसाया। फिर पैसे मांगने शुरू कर दिए। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी। झूठा केस लिखवाने की धमकी दी। 25 लाख रुपए मांगे। पैसे न देने पर गंभीर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया। दो महीने जेल में गुजारने पड़े। मामला कोर्ट में है। लेकिन वह आती नहीं है। क्योंकि, मुकदमा झूठा था। मोहित का आरोप है कि सिपाही मीनाक्षी, उसके पिता और भाई इसी तरह कई पुलिसकर्मियों को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुके हैं। एक SSI को भी ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। ——————- ये खबर भी पढ़ें- इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी, महिला सिपाही पर FIR, जालौन में कमरे से चीखते हुए भागी यूपी के जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुलेट उनके सिर के आर-पार हो गई। इसमें एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/ulIxaFS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *