नए साल के जश्न के मद्देनजर एटा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने जिले के विभिन्न मार्गों, होटलों, ढाबों, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर संकल्पदीप सिंह भी मौजूद रहे। डॉग स्क्वायड की टीम ने भी विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और पैदल गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित की। यह अभियान एटा के अलीगंज, जलेसर, अवागढ़, जैथरा, मारहरा, सकीट और निधौली क्षेत्रों में भी चलाया गया। होटलों, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कस्बों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी जांची। एटा पुलिस ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी लगातार निगरानी कर रही है। यदि कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नए साल के अवसर पर एटा के प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और उन्हें मुस्तैद रहने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल पर विभिन्न होटलों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से होटलों, ढाबों, रोडवेज स्टैंड सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की लगातार चेकिंग और निगरानी की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी संकल्पदीप, थाना प्रभारी नगर प्रेमपाल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली देहात विनोद कुमार सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम अजब सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/KsMXiE6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply